You are currently viewing ग्लोब : अक्षांश एवं देशांतर (Geogaphy) Class-6

ग्लोब : अक्षांश एवं देशांतर (Geogaphy) Class-6

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये —

a- ग्लोब पृथ्वी का त्रि-आयामी प्रतिरूप होता हैं ।

b- अक्षांश और देशांतर रेखाएँ वास्तविक रेखाएँ होती हैं ।

उपरोक्त में से कौन-से / सा कथन सही है / हैं ?

 
 
 
 

2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है / हैं ?

a- पृथ्वी पर 2 उष्ण कटिबंध 2 शीतोष्ण कटिबंध तथा 2 शीत कटिबंध हैं ।

b- पृथ्वी पर 1 उष्ण , 2 शीतोष्ण तथा 2 शीत कटिबंध हैं ।

 
 
 
 

3. अक्षांश रेखाओं की कुल संख्या कितनी होती है ?

 
 
 
 

4. देशांतर रेखाओं की कुल संख्या कितनी होती है ?

 
 
 
 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

a. शीतोष्ण कटिबंध पर वर्ष में एक बार सूर्य सिर के ऊपर चमकता हैं ।

b. उष्ण कटिबंध में सबसे अधिक ऊष्मा प्राप्त होती है ।

c. शीत कटिबंध में सूर्य क्षितिज से ज्यादा ऊपर नहीं आ पाता हैं ।

उपरोक्त में से कौन-सा / से कथन सही है / हैं ?

 
 
 
 

6. प्रमुख याम्योतर का मान हैं–

 

 
 
 
 

7. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहा जाता हैं ?

 
 
 
 

8. निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा / से कथन सही नहीं है ?

a- अक्षांश रेखाएँ ध्रुवों की तरफ छोटी होती है ।

b- देशांतर रेखाएं ध्रुवों को मिलाने वाली समांतर रेखाएँ होती है ।

 
 
 
 

9. अन्तर्राष्ट्रीय मध्याह्न सम्मेलन कब हुआ था ?

 
 
 
 

10. पृथ्वी की घूमने की गति है —

 
 
 
 

11. रूस में कितने मानक समय हैं ?

 
 
 
 

12. भारत का मानक समय रेखा हैं —

 
 
 
 

Question 1 of 12

This Post Has 2 Comments

  1. Atul pandey

    Very nice thank you very much sir

Leave a Reply