9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये —
(a) स्थलाकृति , मृदा , जलवायु , खनिज , जल की उपलब्धता और प्रौद्योगिकी भूमि उपयोग के महत्वपूर्ण निर्धारक भौतिक कारक हैं ।
(b) भूस्खलन रोकने का प्रभावी तरीका वनस्पति आवरण में वृध्दि हैं ।
(c) प्रतिधारी दीवार का निर्माण भूमि खिसकने से बचाने के लिए किया जाता हैं ।
(d) एक सेंटीमीटर मृदा बनने में 10 वर्ष लगते है ।
उपरोक्त में से कौन सा / से सही है / हैं ?
कूट :-